PANJAB TODAY

ਹੁਣ ਹਰ ਖ਼ਬਰ ਤੁਹਾਡੇ ਤੱਕ

Hindi News PANJAB TODAY ਸ਼ਰਧਾ ਭਾਵਨਾ ਸਾਹਿਤ ਤੇ ਸਭਿਆਚਾਰ ਸਿਹਤ ਨੂੰ ਸੇਧ ਹਿੰਦੀ ਖਬਰਾਂ ਖੇਡ-ਖਿਡਾਰੀ ਪੰਜਾਬ ਬਠਿੰਡਾ ਮਾਲਵਾ ਮੁੱਖ ਪੰਨਾ

पौधे बांट कर लोगों को दिया हरियाली का संदेश

Advertisement
Spread Information

पौधे बांट कर लोगों को दिया हरियाली का संदेश

बठिंडा (अशोक वर्मा)

पतंजलि योग समिति बठिंडा द्वारा आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का जन्मदिवस जड़ी-बूटी दिवस के रुप में मनाया गया। प्रात: काल 6:00 बजे से यह कार्यक्रम रोज गार्डन के मुख्य द्वार पर शुरू हुआ। जिसमें भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति,महिला पतंजलि योग समिति ,युवा भारत ,पतंजलि किसान सेवा समिति, के प्रभारी, योग शिक्षक तथा कार्यकर्ता शामिल हुए तथा गिलोय एलोवेरा तुलसी नीम आंवला सदाबहार हार सिंगार, निर्गुंडी, बहेड़ा आदि के हजारों औषधीय पौधे लोगों को निशुल्क वितरित किए गए।महिला पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य बहन बीना गर्ग के नेतृत्व में नवदीष रिंपी, पुष्पा गोयल, जगदीश कौर,पवन रेखा,कांता चावला,पिंकी आदि बहनों ने एक माह पहले ही पुरुषार्थ करते हुए अपने घरों में जड़ी बूटी के लिए पौधे तैयार कीये।योग शिक्षक हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को इसी प्रकार संगठन की तरफ से धूमधाम से जड़ी-बूटी दिवस मनाया जाता है। यूं तो वर्ष भर हम पौधारोपण तथा औषधीय पौधों का वितरण लगातार करते रहते हैं तथा योग कक्षाओं के माध्यम से लोगों को इनके औषधीय गुणों के बारे में जानकारी देते रहते हैं परंतु यह दिन हमारे लिए विशेष होता है। आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है तथा हजारों जड़ी बूटियों की जानकारी को अनेकों पुस्तकों में संकलित किया है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी विजेंद्र शर्मा ने बताया कि पत्थरचट्टा,गिलोय, तुलसी, सदाबहार आदि पौधे घर में गमलों में भी लगाए जा सकते हैं, इनका प्रयोग करके हम पथरी, मधुमेह बुखार खांसी आदि रोगों से बच सकते हैं तथा अपने रोग प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहन लाल गर्ग, सोशल मीडिया प्रभारी विजय कुमार ,रोहित कुमार, रामानंद, अशोक कुमार, उषा गर्ग आदि ने सहयोग दिया। सभी ने पतंजलि परिवार द्वारा किए गए इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

 


Spread Information
Advertisement
Advertisement

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!