आर्ट ऑफ लिविंग ने करवाया रिकनेक्ट सेशन
- साधनों से नहीं साधना से बदला जा सकता है जीवन
- यूथ आइकन चिराग पाटिल, स्वामी रामनाथ सहित पंजाब अपैक्स व स्टेट कार्डिनेटर्स पहुंचे बठिंडा
अशेक वरमा,बठिंडा, 2 दिसंवर 2021
विश्व भर में शांति के लिए प्रख्यात परम् पूज्य गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के बठिण्डा इकाई में लोगो को जीवन जीने की कला से प्रेरित करने के लिए पंजाब की अपैक्स टीम व स्टेट टीचर्स कोर्डिनेटर्स के साथ संस्था के पूर्ण कालिक यूथ आइकन चिराग पाटिल व स्वामी रामनाथ ने लोगो को बेहतर जीवन जीने के टिप्स दिए। संस्था के डीटीसी अनिल सिंगला ने बताया कि बीबी वाला रोड पर निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने भाग लिया। जहां स्वामी रामनाथ जी द्वारा गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, वहीं चिराग पाटिल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी का उद्देश्य पूरे विश्व में शांति व मुस्कान बनाते हुए वासुदेव कटुम्बकम के तहत एक परिवार बनाना है। जिसके लिए गुरुदेव सभी देशों में लगातार भ्रमण कर रहे है, और भारत का गौरव बढ़ा रहे है।
चिराग पाटिल ने कहा कि मनुष्य को शांति व आनन्द साधना के जरिये मिल सकता है, लेकिन हम साधना को भूल कर संसाधनों में उलझ कर रह जाते है, जिससे कई परेशानियों को झेलना पड़ता है, अगर हम सेवा,साधना, सत्संग में कुछ समय लगाएं तो अनेक प्रकार के तनाव व बीमारियों से बचा जा सकता है। जिसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग की और से मानवता के लिए वरदान सुदर्शन क्रिया सिखाई जाती है, जो कि शरीर व मन को जोड़ने के लिए सहायक है, व योग के माध्यम से लोगो को रोगमुक्त रखने के लिए संस्था द्वारा अनेक प्रकल्प चलाये जा रहें है, व हैपीनेस कोर्स के जरिये लोगो को जागरूक किया जा रहा है। पंजाब अपैक्स के सुरेश गोयल ने बताया कि गुरुओं की धरती पंजाब से नशे का दाग मिटाने के लिए संस्था द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जो कि पूरे पंजाब के लोगो को एक विशेष वर्कशॉप के तहत नशा छोड़ने में सहायक होगा व आगामी समय में आर्ट ऑफ लिविंग पंजाब बड़े अभियानों के जरिये जागरूकता फैलाएगी।