संजीव बंसल बरनाला वेलफेयर क्लब के नए अध्यक्ष नियुक्त
बरनाला 8 अगस्त (रघुवीर हैप्पी)
बरनाला वेलफेयर क्लब की हंगामी मीटिंग क्लब के संरक्षक पद्मश्री डॉ राजेंद्र गुप्ता जी की देखरेख में चेयरमैन विवेक सिंधवानी की अध्यक्षता में स्थानीय ग़ज़ल होटल में आयोजित की गई। जिसमें अन्य के अतिरिक्त अध्यक्ष उमेश बंसल, महासचिव विजय गुप्ता, श्यामसुंदर जैन,राकेश सर्राफ, विकास बंसल,संजीव बंसल,गगन सोहल, पंकज गोयल, मनीष गर्ग, सुमित आशु, संदीप सी.ए, दिनेश आनंद, कमल सेतिया, कपिल ग्रोवर, शिव सिंगला, हैप्पी यादव, प्रमोद अरोड़ा, नीटू ढींगरा, मक्खन लाल,अशोक गर्ग,संदीप अरोड़ा, राजीव जैन इत्यादि शामिल हुए।
सबसे पहले अध्यक्ष उमेश बंसल ने अपने 2 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर इस समय में समाजसेवी गतिविधियों में क्लब के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया तथा कहा कि बरनाला वेलफेयर क्लब इसी तरह समाजसेवी कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा की मेरे समय में चाहे वन महोत्सव मनाया गया,चाहे मेडिकल शिविर लगाया गया, गरीब लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए या गर्मी में पशु पक्षियों हेतु मिट्टी के कटोरे वितरित किए गए,इन सब कार्यों में मुझे क्लब के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा भविष्य में भी क्लब के सदस्य जहां पर भी मेरी ड्यूटी लगाएंगे मैं उसे पूरे दिल से निभाउंगा। क्लब के कोषाध्यक्ष दिनेश आनंद ने क्लब के खर्चों का ब्यौरा दिया।
इसके बाद सर्वसम्मति से क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजीव बंसल को क्लब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही नरेश ग्रोवर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंकज गोयल को महासचिव, हैप्पी यादव तथा मनीष सीटू को संयुक्त सचिव, गगन सोहन, मनीष गर्ग रामा कृष्णा ज्वेलर्स वाले तथा शिव सिंगला महासचिव एस डी सभा को क्लब का उपाध्यक्ष, दिनेश आनंद को कोषाध्यक्ष,कमल सेतिया तथा कपिल ग्रोवर को संयुक्त कोषाध्यक्ष,सुमित सिंगला आशु तथा राजीव लूबी को पीआरओ,प्रमोद अरोड़ा तथा नीटू ढींगरा को ऑर्गेनाइजिंग सचिव तथा श्यामसुंदर जैन,राकेश सराफ तथा सुशील गोयल को क्लब का सरपरस्त नियुक्त किया गया।
क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष संजीव बंसल ने समूह क्लब सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह पूरी तनदेही से निभाएंगे तथा क्लब ने समाज सेवा के क्षेत्र में जो नाम पैदा किया है, उसे वह और आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा जल्द ही चिंटू पार्क में जो पौधे लगाए गए थे, उनके रखरखाव हेतु तथा पाक की साफ सफाई हेतु कैंप लगाया जाएगा, जिसमें सभी सदस्य पहुंचकर पार्क की सफाई करेंगे तथा क्लब द्वारा लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे। इसके अतिरिक्त क्लब द्वारा 9 सितंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा अक्टूबर महीने के आखिर में क्लब द्वारा फैमिली फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर अध्यक्ष उमेश बंसल, महासचिव विजय गुप्ता, श्यामसुंदर जैन,राकेश सर्राफ, विकास बंसल,संजीव बंसल,गगन सोहल, पंकज गोयल, मनीष गर्ग, सुमित आशु, संदीप सी.ए, दिनेश आनंद, कमल सेतिया, कपिल ग्रोवर, शिव सिंगला, हैप्पी यादव, प्रमोद अरोड़ा, नीटू ढींगरा, मक्खन लाल,अशोक गर्ग,संदीप अरोड़ा, राजीव जैन इत्यादि शामिल हुए।