आर्ट ऑफ लिविंग ने करवाई रुद्र पूजा
आर्ट ऑफ लिविंग ने करवाई रुद्र पूजा
बठिंडा (अशोक वर्मा)
बठिंडा में बनने जा रहे ध्यान,ज्ञानव योग के केंद्र टेम्पल आफ नॉलेज की पुण्य भूमि पार्क पेनोरमा सिटी में आर्ट ऑफ लिविंग इस भव्य रुद्र पूजा का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी सन्दीप अग्रवाल ने बताया कि संस्था के इंटरनेशनल आश्रम बेंगलौर से विशेष रूप से बठिंडा पहुंचे स्वामी रामनाथ व वैदिक पंडितो ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। स्वामी राम नाथ जी ने रुद्र पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रावण मास में शिव तत्व का प्रभाव पूरे ब्रम्हांड पर होता है। जिसके चलते शिव की पूजा से वातावरण से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो कर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पूरी सृष्टि पर होता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन कुछ समय ज्ञान व ध्यान के लिए निकालना चाहिए। मौजूद समय मे तनावग्रस्त जीवन हर इंसान की परेशानी बन गया है। जिससे निकलने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का बठिंडा में बन रहा टेम्पल आफ नॉलेज लोगो के लिए सुविधा प्रदान करेगा। वही संस्था योग, प्राणयाम, ध्यान व सुदर्शन क्रिया के माध्यम से संस्था के टीचर लोगो को हैप्पीनेस वर्कशाप के जरिये बीमारियों से बचाने के लिए लगातार सेवा कर रहे है। संस्था के अपैक्स मैंबर डॉक्टर अमित तनेजा ने कहा कि बठिंडावासी संस्था के टेम्पल आफ नॉलेज के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग कर सकते हैं। व तनावमुक्त जीवन के लिए संस्था के सेंटर पर पहुंच कर सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि श्री श्री रवि शंकर जी द्वारा पूरे भारत मे आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिन लोगो ने कोविड काल के दौरान ऑनलाइन हैप्पीनेस कोर्स किये है। वो विशेष तौर पर निःशुल्क ऑफलाइन कोर्स भी कर सकते हैं।