वीरेश शांडिल्य बोले ,पटियाला के सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर पर हमला पंजाब के लिए बड़ा खतरा
शांडिल्य बोले, यदि मंदिर पर हमला करने वाले गिरफ्तार न हुए तो पंजाब राजभवन पर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया करेगा प्रदर्शन
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सीएम भगवंत मान , खालिस्तानी झंडा लहराने वालो को देखते ही गोली मारने के आदेश दें, काली माता मंदिर पर हमला करने के पीछे पाकिस्तान का हाथ तय
बी. टी. एन. , अम्बाला :29 अप्रैल 2022
एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एव ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पटियाला सिद्ध पीठ श्री काली माता मंदिर जो विश्व मे बैठे अरबों लोगों की आस्था का प्रतीक है , उस पर हमला करने वाले खालिस्तानी समर्थकों का जिंदा रहना , अब पंजाब के लिए बड़ा खतरा है और काली माता मंदिर पर हमला खालिस्तानियों की साजिश नही बल्कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई, भिंडरावाला टाइगर फोर्स व बब्बर खालसा इंटर नेशनल की पंजाब में फिर आतंकवाद लाने की साजिश है।
शांडिल्य ने कहा कि यदि पंजाब के सीएम भगवंत मान व डीजीपी चाहते है पंजाब में फिर आतंकवाद न आये और पंजाब का अमन भंग न हो पंजाब की सड़कें फिर निर्दोष लोगों के खून से लाल न हों तो उन्हें तुरंत पुलिस को खालिस्तानी व भिंडरवाला के झंडे लहराने वालो व इनका साहित्य बेचने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने होंगे । उहोने कहा कि जो आतंकवादी पंजाब की जेलो में बंद हैं या तिहाड़ जेल में बंद हैं चाहे वो पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे हों या पंजाब में आतंकी घटनाओ को अंजाम देने वाले दहशतगर्द हों उन्हें रिहा करने की मांग करने वालों को भी देशद्रोह में गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा जिस तरह खालिस्तानी , काली माता मंदिर गेट पर हमला कर रहा है , उस को पुलिस अधिकारी ने पीछे धक्का मारा , जबकि उस पुलिस अधिकारी को उस खालिस्तानी को मौके पर ही गोली मार देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि यदि देशद्रोह में हमलावरों को गिरफ्तार न किया तो पंजाब राजभवन चंडीगढ़ में एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया प्रदर्शन करेगा जिसका जिम्मा पंजाब सरकार का होगा और जल्द ही इस बारे गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन दिया जाएगा ।