PANJAB TODAY

ਹੁਣ ਹਰ ਖ਼ਬਰ ਤੁਹਾਡੇ ਤੱਕ

Hindi News

पटियाला निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तरह तैयार

Advertisement
Spread Information

पीएलसी और कांग्रेस पार्षदों ने हार का गुस्सा निकालते हुए लोगों के कामों को रोका – मेहता, शेरमाजरा


राजेश गौतम, पटियाला 6 अप्रैल 2022 
        निगम चुनाव के संबंध में एक अहम मीटिंग में लोकसभा इंचार्ज इंद्रजीत संधू और सह प्रधान प्रीति मल्होत्रा की तरफ से विशेष तौर पर शिरकत की गई। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जिला प्रधान पटियाला शहरी तेजिंदर मेहता और जिला प्रधान पटियाला देहाती मेघचंद शेरमाजरा ने सांझा ब्यान देते हुए कहा कि नगर निगम में चल रही धड़ेबाजी ने पटियाला के लोगों के कामों को प्रभावित किया हुआ है और निगम के मेयर की तरफ से कैप्टन की हार हजम नहीं हो रही। जिस करके पीएलसी और कांग्रेस के पार्षदों ने हार का गुस्सा निकालते हुए लोगों के कामों को रोका हुआ है ।
       जहां शहर में नाजायज कब्जे करके शहर खुद इन्होंने कब्जा माफिया को प्रोत्साहन दिया है। शहर में जहां नशे की बिक्री बड़े स्तर पर हुई, सट्टा माफिया को राजनैतिक शरण में चालू रखा गया। मीटिंग में विशेष तौर पर पहुँचे लोकसभा इंचार्ज इंद्रजीत संधू और प्रीति मल्होत्रा ने पार्टी की हिदायतों बारे जानकारी देते कहा कि पटियाला में बहुत जल्द नगर निगम मतदान आ रहे हैं। उस की तैयारियों के लिए पार्टी का संदेश देते हुए इंद्रजीत संधू ने कहा कि हर वार्ड की एक 11 सदस्यता कमेटी का गठन किया जाये, जो कि अपने अपने वार्ड के काम करवाने के लिए जिम्मेदारी निभाएंगे। इस मौके लीडरशिप के साथ बातचीत करती स्त्री विंग के जिला प्रधान वीरपाल चहल और आप के वक्ता बलजिंदर ढिल्लों ने नगर निगम की मतदान जल्द करवाने के लिए कहा जिससे जनता के कामों को तेजी मिल सके। इस मौके सुनील पुरी, पुनीत बुद्धीराजा, सनी, मजबी, निककू, रणबीर, केशव,तरसेम सिंह सनौर, धरमिंदर सिंह पटियाला, तरलोक सिंह पंजोल, भिंदर सिंह आलमपुर।

Spread Information
Advertisement
Advertisement

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!