Skip to content
Advertisement
आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में प्ले.वे के बच्चों को करवाई ‘एक्शन वर्ड’ गतिविधि
रघवीर हैपी, बरनाला 20 दिसंबर 2021
आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा प्ले.वे के नन्हे-मुन्ने बच्चों को एक्शन वर्ड पर एक्टिविटी करवाई गई। अध्यापिका ने बच्चों को स्लीपिंग,ईटीग, कलेपिंग, लाँफिंग, डांसिंग आदि कई तरह के एक्शन वर्ड सिखाएं। सभी बच्चों ने इस गतिविधि में बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। एक्शन वर्ड की मदद से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।प्रिंसिपल श्री शशिकांत मिश्रा वह कोऑर्डिनेटर श्रीमती जैसमिन पूरी ने बताया कि ऐसी गतिविधियां करवाने का मकसद बच्चों को मानसिक व बौद्धिक विकास में वृद्धि करना है। बच्चों के विकास के लिए स्कूल समय-समय पर ऐसी गतिविधियां करवाता रहता है।
Advertisement
Advertisement
error: Content is protected !!