सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला में सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन
सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर बरनाला में सुखमनी साहिब के पाठ का आयोजन
रवि सेन, बरनाला,03 फरवरी 2022
दिनांक 3-02-2022 दिन वीरवार को सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर, बरनाला में सुखमनी सेवा सोसायटी के द्वारा सुखमनी-साहिब के पाठ का आयोजन किया गया। यह पूरा कार्यक्रम विद्यालय की संगीताचार्य श्रीमती रजिंदर कौर जी की देखरेख में हुआ। पाठियों ने सुखमनी साहिब का पाठ किया। उसके बाद शब्द-गायन व कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पाठ में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजीव चंदेल जी, प्रबंध समिति के प्रधान श्री जीवन कुमार मोदी जी,प्रबंधक एडवोकेट श्री अभय जिंदल जी, वरिष्ठ संरक्षक एडवोकेट बालमुकुंद जी ,वरिष्ठ सदस्य श्री नरेश कुमार गौड़ जी, एडवोकेट सोमनाथ जी एवं डॉ विजय जी तथा आचार्यों की उपस्थिति रही।सुखमनी सेवा सोसायटी की ओर से प्रबंध समिति के सभी सदस्यों व प्रधानाचार्य जी को सरोपे भेंट किए गए। प्रबंध समिति के प्रधान श्री जीवन कुमार मोदी जी ने ग्रंथ साहिब पर रूमाला चढ़ाया तथा समूह साध-संगत का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में लंगर की व्यवस्था रही।